IND vs NZ, 3rd ODI: Weather forecast | Pitch report | Toss Report | वनइंडिया हिंदी

2020-02-10 82

Mount Maunganui will be nice and sunny on Tuesday. The humidity will be high but the temperature in the evening will go down to around 16 degrees Celsius,The pitch at the Bay Oval, which was used for the fifth T20I, was a bit on the slower side; the ball was sticking into the surface a little.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीसरा वनडे खेलने बे ओवल मैदान पर उतरेगी। वैसे इस मुकाबले के परिणाम का असर भारत की सीरीज जीत-हार पर नहीं पड़ेगा क्योंकि मेजबान पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुके है। अब बारी है तो सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने की। दोनों टीमें मंगलवार को माउंट मउनगनई के बे ओवल पर तीसरा वनडे खेलेंगी। अभी तक भारत-न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का साया तो नहीं रहा। आइए जानें कल कैसा रहेगा मौसम।

#INDvsNZ #3rdODI #Weatherforecast #Pitchreport